scorecardresearch
 

डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन में क्या अंतर है? दोनों को एक समझने की भूल पड़ सकती है भारी

बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. जिसमें डैंड्रफ और स्कैल्प में होने वाला फंगल इंफेक्शन काफी आम है. अक्सर लोग डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन को एक समझने की गलती कर बैठते हैं. आइए जानते हैं इनमें क्या अंतर है.

Advertisement
X
Dandruff
Dandruff

डैंड्रफ बालों में होने वाली काफी आम समस्या में से एक है. डैंड्रफ की वजह से बालों में सफेद रंग के फ्लेक्स नजर आते हैं. ज्यादातर लोग डैंड्रफ की समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं. लेकिन यह काफी खतरनाक साबित हो सकता है. कई बार लोग बालों में होने वाले फंगल इंफेक्शन को डैंड्रफ समझ बैठते हैं. फंगल इंफेक्शन और डैंड्रफ में अंतर कर पाना काफी मुश्किल है लेकिन अगर आप इसे समझ जाएं तो इसका ट्रीटमेंट करना आपके लिए आसान हो सकता है और आप समस्या को बढ़ने से पहले ही रोक सकते हैं. आइए जानते हैं डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन के बीच क्या अंतर है.

डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन एक जैसे नजर आते हैं. दोनों ही स्थिति में खुजली लगना, पपड़ी निकलना और स्कैल्प में असहज महसूस होता है. बहुत से लोग डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन में अंतर नहीं कर पाते हैं. इन दोनों  ही समस्याओं का इलाज भी अलग तरीके से किया जाता है. फंगल इंफेक्शन होने पर डॉक्टर आपको एंटीफंगल मेडिसिन देते हैं वहीं डैंड्रफ होने पर एंटी डैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल किया जाता है.

डैंड्रफ क्या है?

डैंड्रफ एक स्किन कंडीशन है जिसके कारण आपके स्कैल्प पर सफेद या पीले रंग की स्किन के गुच्छे बनने लगते हैं. इससे आपको खुजली हो सकती है और आपके हेयरलाइन, आईब्रो में भी ये फैल सकता है. डैंड्रफ की समस्या का सामना तब करना पड़ता है जब आपकी स्किन जरूरत से ज्यादा ऑयली या ड्राई होती है. कई बार किसी शैंपू की वजह से सेंसिटिविटी के कारण भी डैंड्रफ की समस्या हो सकती है.

फंगल स्कैल्प इन्फेक्शन क्या है?

फंगल स्कैल्प इंफेक्शन, जिसे टिनिया कैपिटिस या स्कैल्प रिंगवर्म के नाम से भी जाना जाता है, डर्मेटोफाइट्स के कारण होने वाला एक आम इंफेक्शन है, इस दौरान फंगस स्किन, बालों और फॉलिक्स में पनपने लगते हैं. जैसे-जैसे ये फंगस फैलते हैं स्कैल्प की आसपास की स्किन को प्रभावित करने लगते हैं. जिससे स्कैल्प की स्किन में रेडनेस दिखाई देने लगती है और हेयर लॉस होने लगता है. कुछ गंभीर मामलों में फंगल इंफेक्शन के कारण स्कैल्प में सूजन और पस भी भरने लगता है.

साधारण डैंड्रफ की तुलना में,  फंगल इंफेक्शन एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. ऐसा आमतौर पर बच्चों के मामलों में देखने को मिलता है.  फंगल इंफेक्शन के ट्रीटमेंट के लिए आमतौर पर डॉक्टर मरीजों को  एंटी फंगल दवाएं देते हैं.

डैंड्रफ और फंगल इंफेक्शन के बीच क्या है बड़ा अंतर?

Advertisement

सामान्य डैंड्रफ में स्कैल्प पर जमने वाली पपड़ी काफी हल्की और रूईदार होती है. जबकि फंगल इंफेक्शन में स्कैल्प पर जमने वाली पपड़ी मोटी और चिकनी होती है.

डैंड्रफ आमतौर पर स्कैल्प पर ही रहता है लेकिन फंगल इंफेक्शन होने पर ये स्कैल्प के साथ ही कान,  गर्दन आदि पर भी फैल सकता है.  

फंगल इंफेक्शन के कारण की बार लोगों को गंजेपन की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है लेकिन ये काफी रेयर है.

सामान्य डैंड्रफ की तुलना में,  फंगल इंफेक्शन होने पर स्कैल्प में ज्यादा रेडनेस, सूजन, हीट और टेंडरनेस की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement