scorecardresearch
 

स्किन को टाइट और जवान रखने में मदद करते हैं ये फूड्स, रोज खाने पर मिलेंगे इतने लाभ

आजकल के दौर में खराब खानपान और लाइफस्टाइल की वजह से अक्सर लोगों के चेहरे पर वक्त से पहले झुर्रियां और फाइन लाइंस नजर आने लगती हैं. अगर आप भी स्किन को टाइट और जवान रखना चाहते हैं तो आपको अपनी डाइट में कुछ चीजों को जरूर शामिल कर लेना चाहिए.

Advertisement
X
स्किन को जवान कैसे रखें (Photo: AI generated)
स्किन को जवान कैसे रखें (Photo: AI generated)

आपने अक्सर देखा होगा कि कई लोग अपनी उम्र से अधिक जवान नजर आते हैं जबकि कई उम्र से पहले ही बूढ़े दिखने लगते हैं. अगर आप खुद को जवान और सुंदर रखना चाहते हैं तो आपको स्वस्थ जीवनशैली पर ध्यान देना होगा. आपको अपनी त्वचा को धूप से बचाना होगा जो एजिंग को तेज करती है.

इसके अलावा आपको फलों, सब्जियों, हाइड्रेशन का भी ध्यान रखना चाहिए. तनाव से दूरी और भरपूर नींद आपको स्वस्थ और जवान रखने में मदद करती है. इसके अलावा यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जो आपको खुद को यंग रखने में मदद करेंगे.

फलों का सेवन बढ़ाएं

अगर आपको लगता है कि आपकी स्किन लूज हो रही है या आपको अपने चेहरे पर फाइन लाइंस नजर आ रही हैं तो आपको तुरंत बिना देर किए अपनी डाइट में बदलाव कर लेने चाहिए. आपको पोषक तत्वों से भरपूर चीजें खानी चाहिए. फल एंटीऑक्सिडेंट्स का रिच सोर्स होते हैं. इनमें प्रचुर मात्रा में विटामिन्स और मिनरल्स होते हैं जो स्किन की इलास्टिसिटी बढ़ाने में मदद करते हैं और उसे जवान रखते हैं. 

हरी सब्जियां खाएं

फलों की तरह ही हरी सब्जियां भी हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छी होती हैं, इनमें कई तरह के विटामिन, खनिज और एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं जो स्किन को स्वस्थ और जवान रखने में मदद करते हैं. ये विटामिन ए, सी, के और फोलेट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. 

Advertisement

सूरज से स्किन को बचाएं
सूरज की हानिकारक किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं. इसलिए सूरज की क्षति को रोकने के लिए अपनी स्किन को धूप में ढककर रखें. रोजाना सनस्क्रीन का उपयोग करें. इससे आपकी स्किन पर समय से पहले बुढ़ापा आने से बचाव होगा. 

हाइड्रेशन है बेहद जरूरी

समय से पहले बुढ़ापे को रोकने और जवान त्वचा पाने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीना बेहद जरूरी है. हाइड्रेटेड रहने से त्वचा कोमल बनी रहती है और स्किन की इलास्टिसिटी भी सुरक्षित रहती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement