scorecardresearch
 

मॉनसून में कैसे करें स्किन और बॉडी की देखभाल, ये तरीके आएंगे काम

मॉनसून के मौसम में शरीर और खासकर स्किन को स्वस्थ रखने के लिए आपको ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है क्योंकि इस मौसम में फंगल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है. यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जो आपकी स्किन को इस मौसम हेल्दी रखने में मदद करेंगे.

Advertisement
X
मानसून में त्वचा को स्वस्थ कैसे रखें (Credit: AI generated)
मानसून में त्वचा को स्वस्थ कैसे रखें (Credit: AI generated)

मॉनसून का मौसम हरियाली, शांति, साफ-सुधरे मौसम, वातावरण और ताजगी का एहसास लेकर आता है. हालांकि, यह मौसम मन को तो सुकून देता है लेकिन ये आपकी त्वचा के लिए शायद उतना अच्छा ना हो क्योंकि इस मौसम में संक्रमण बढ़ने का रिस्क ज्यादा होता है. 

मानसून के मौसम में ओवरऑल हेल्थ को बनाए रखने के लिए त्वचा की देखभाल की आवश्यकता होती है. नमी स्किन में ज्यादा तेल उत्पादन करती है और रोमछिद्रों को बंद कर सकती है जिससे मुंहासों और फंगल संक्रमण जैसी दिक्कतें होने का ज्यादा खतरा होता है. अगर आप भी इस तरह की किसी दिक्कत का सामना कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जो इस मौसम में आपकी स्किन और बॉडी को सुरक्षित और फ्रेश रहने में मदद कर सकते हैं.

वॉटर इनटेक बढ़ाएं

अगर आपको हर मौसम में खुद को और अपनी त्वचा को स्वस्थ रखना है तो हाइड्रेशन के साथ समझौता ना करें. हाइड्रेशन स्किन को अंदर से साफ रखने में मदद करता है और टॉक्सिंस को रिमूव करता है. हर दिन कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पिएं.

Advertisement

स्किन की साफ-सफाई का रखें ध्यान

नमी फंगल संक्रमणों को प्रजनन के लिए वातावरण देती है जिसकी मानसून के दौरान ज्यादा खतरा होता है. मानसून के मौसम में त्वचा की देखभाल करने से त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिल सकती है. इसलिए नहाने के बाद पूरे शरीर और खासकर अपनी अंडरआर्म्स को पैर की उंगलियों और घुटनों अच्छी तरह कपड़े से पोछें. 


हल्के कपड़े पहनें

हवादार, हल्के सूती कपड़े पहने, इससे पसीना कम आता है और त्वचा तक हवा पास होती रहती है. सूती कपड़े पसीना भी सोखते हैं जिससे मॉनसून में आपके शरीर से बदबू आने की संभावना भी कम होती है.

हेल्दी फूड्स का सेवन करें

तले हुए मसालेदार और फर्मेंटेड खाद्य पदार्थों को इस मौसम में कम खाएं और मौसमी फलों और सब्जियों का सेवन बढ़ाएं. यह संतुलन बारिश के मौसम में आपके पित्त और कफ दोषों को नियंत्रित रखने में मदद कर सकता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement