scorecardresearch
 

How to improve eye sight: आंखों की रोशनी को बढ़ाना चाहते हैं? ये घरेलू उपाय कर सकते हैं आपकी मदद

हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको काफी आराम मिल सकता है. इन उपायों से आंखों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और रोशनी भी तेज होती है.

Advertisement
X
आंखों का ख्याल रखना काफी जरूरी है.
आंखों का ख्याल रखना काफी जरूरी है.

आंखें हमारे शरीर का सबसे संवेदनशील अंग मानी जाती हैं. आंखों के जरिए ही हम चीजों, लोगों आदि को देख पाते हैं. ऐसे में जरूरी है कि आप आंखों में होने वाली किसी भी दिक्कत को अनदेखा ना करें. आजकल की खराब लाइफस्टाइल का असर हमारी आंखों की रोशनी पर भी पड़ता है. घंटों तक मोबाइल या लैपटॉप चलाने से आंखों की रोशनी पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको काफी आराम मिल सकता है. इन उपायों से आंखों की मांसपेशियां मजबूत होती हैं और रोशनी भी तेज होती है.

त्रिफला- एक ऐसी आयुर्वेदिक औषधि है, जो आंखों के लिए बहुत फायदेमंद है. त्रिफला में आमलकी, हरीतकी और बिभीतकी होते हैं, जो आंखों की सेहत को बनाए रखते हैं. त्रिफला का पाउडर बनाकर अगर आंखों पर लगाते हैं तो आंखों की रोशनी बढ़ जाती है.

गाजर और पालक का रस- गाजर और पालक, दोनों ही आंखों की रोशनी बढ़ाते हैं. गाजर में विटामिन ए आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार है तो पालक में ल्यूटिन और ज़ेक्सैंथिन होते हैं, जो आंखों की सेहत को बनाए रखते हैं. गाजर और पालक का रस मिलाकर पीने से आंखों को काफी फायदा पहुंचता है.

आंवला और शहद -आंवला और शहद दोनों ही आंखों की रोशनी बढ़ाने में मददगार हैं. विटामिन सी से भरपूर आंवला आंखों की सेहत को बनाए रखता है, जबकि शहद में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आंखों की रोशनी को तेज करते हैं. आंवला और शहद का मिश्रण बनाकर आंखों पर लगाने से आंखों की रोशनी बढ़ जाती है.

मेडिटेशन और योग- आंखों की सेहत बनाए रखना चाहते हैं तो ध्यान और योग आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. अगर आप ध्यान और योग करते हैं तो उससे आंखों की मांसपेशियों को आराम मिलता है, जिससे आंखों की रोशनी बढ़ती है. ध्यान और योग करने से आंखों की सेहत हमेशा बनी रहती है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement