scorecardresearch
 

बालों पर कैसे करें हेयर सीरम का इस्तेमाल? इन स्टेप्स को करें फॉलो

हेयर सीरम का सही तरीके से इस्तेमाल करने से बालों को मैनेज करने में मदद मिलती है और उन्हें हेल्दी और चमकदार बनाया जा सकता है. आइए जानते हैं कैसे करें बालों में हेयर सीरम का इस्तेमाल

Advertisement
X
बालों पर कैसे करें हेयर सीरम का इस्तेमाल (photo: freepik)
बालों पर कैसे करें हेयर सीरम का इस्तेमाल (photo: freepik)

कई बार हमारे बाल उस तरह से मैनेज नहीं हो पाते जैसे हम उन्हें करना चाहते हैं. अक्सर हमें बाल रूखे, बेजान लगते हैं. ऐसे में बालों को मैनेज करने के लिए हेयर सीरम काफी फायदेमंद होते हैं. हेयर सीरम बाल चिपचिपे नहीं होते हैं इन्हें मैनेज करना काफी आसान हो जाता है. हेयर सीरम को अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो आपको काफी मदद मिल सकती है. तो आइए जानते हैं क्या है हेयर सीरम को इस्तेमाल करने का सही तरीका.

सीरम चुनने से पहले अपने बालों को समझें

हम में से ज़्यादातर लोग वही सीरम लेते हैं जो ट्रेंड में हो या जिसकी खुशबू अच्छी हो. लेकिन अगर आपके बाल रूखे हैं, तो आपको थोड़ा सोच-समझकर सीरम चुनना चाहिए. अगर आपके बाल रूखे नहीं हैं, तो फ्रिज कंट्रोल के लिए बने सीरम का इस्तेमाल न करें. आर्गन ऑयल, जोजोबा ऑयल या केराटिन जैसे तत्वों वाले सीरम चुनें. ये हल्के, हाइड्रेटिंग होते हैं और आपके बालों को भारी नहीं बनाते. अगर बाल रूखे लेकिन पतले हैं, तो हल्का सीरम चुनें. अगर बाल घने और रूखे हैं, तो ज़्यादा गाढ़ा सीरम बेहतर हो सकता है.

साफ़ या हल्के ब्रश किए हुए बालों में लगाएं सीरम

अगर आप सूखे बालों पर सीरम लगा रहे हैं, तो भी सुनिश्चित करें कि वे साफ़ हों. उलझे हुए या गंदे बालों पर सीरम नहीं लगाना चाहिए. क्योंकि ये गंदगी को अंदर ही रोक देता है.

Advertisement

कम ही ज्यादा है

आपको हेयर सीरम की सिर्फ कुछ बूंदे ही बालों पर अप्लाई करनी चाहिए. कंधे तक लंबे बालों के लिए, मटर के दाने के बराबर मात्रा ही काफी है. इसे अपनी हथेली में लें, हाथों को आपस में रगड़कर गर्म करें और फिर लगाएं. सीरम को हमेशा बालों के सिरों पर लगाना चाहिए,जड़ों पर नहीं. जड़ों में नेचुरली ऑयल निकलता है.आपके बालों के सिरे, खासकर अगर आपके बाल रूखे या डैमेज हैं, तो उन्हें ही देखभाल की जरूरत होती है.

बालों को स्टाइल करने से पहले सीरम लगाएं

आपके सीरम को बालों में अब्जॉर्ब होने और अपना काम करने में कुछ मिनट लगते हैं. यह आपके बालों पर एक परत बनाता है और उन्हें हीट से बचाता है, लेकिन इसे बालों में अवशोषित होने में भी थोड़ा समय लगता है. अगर आप सीरम लगाकर जल्दी से बालों को स्ट्रेट या ब्लो-ड्राई करने लगते हैं, तो आपको शायद अच्छे परिणाम न मिलें.

जरूरत पड़ने पर ही सीरम को दोबारा लगाएं

रूखे बालों को हर कुछ घंटों में दोबारा सीरम लगाने की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन अगर आपके बाल बहुत जल्दी सीरम सोख लेते हैं या आप रूखे मौसम में हैं, तो थोड़ा सा टच-अप मददगार हो सकता है. अपने बैग में सीरम की एक छोटी बोतल रखें, ताकि ज़रूरत पड़ने पर आप टच-अप कर सकें. टचअप के लिए शुरुआत में जितना सीरम लगाया था, उसका आधा हिस्सा लें. इसे अपनी हथेलियों के बीच फिर से गर्म करें. बालों के सिरों पर हल्के से मलें और जड़ों पर ज्यादा सीरम लगाने से बचें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement