scorecardresearch
 

विटामिन-डी से वजन कंट्रोल रखने तक, सर्दी में धूप सेंकने के 5 जबरदस्त फायदे

धूप ना सिर्फ हमारे शरीर को गर्म रखती है, बल्कि इससे बॉडी को पर्याप्त विटामिन-डी भी प्राप्त होता है. एक्सपर्ट दावा करते हैं कि धूप फंगल इंफेक्शन और कई तरह की बीमारियों में भी बड़ी मददगार होती है. आइए आपको सर्दियों में धूप सेंकने के फायदे बताते हैं.

Advertisement
X
विटामिन-डी से फंगल इंफेक्शन तक, सर्दी में धूप सेंकने के 6 जबरदस्त फायदे (Photo: Getty Images)
विटामिन-डी से फंगल इंफेक्शन तक, सर्दी में धूप सेंकने के 6 जबरदस्त फायदे (Photo: Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धूप से हमारी बॉडी को विटामिन-डी मिलता है
  • फंगल इंफेक्शन और कई तरह की बीमारियों में भी फायदेमंद

दिसंबर-जनवरी के महीने में कड़ाके की ठंड पड़ती है. सर्दी से बचने के लिए ज्यादातर लोग धूप में रहना पसंद करते हैं. धूप ना सिर्फ हमारे शरीर को गर्म रखती है, बल्कि इससे बॉडी को पर्याप्त विटामिन-डी भी प्राप्त होता है. एक्सपर्ट दावा करते हैं कि धूप फंगल इंफेक्शन और कई तरह की बीमारियों में भी फायदा पहुंचाती है. आइए आपको सर्दियों में धूप सेंकने के फायदे बताते हैं.

1. विटामिन-डी- यह तो सभी जानते हैं कि धूप सेंकने से शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिलता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है. इसके साथ ही धूप सेंकने से जोड़ों का दर्द और सर्दी से होने वाले बदन दर्द से भी राहत मिलती है.

2. अच्छी नींद- धूप सेंकने से हमारे शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन पैदा होता है. इस हार्मोन की वजह से हमें अच्छी और सुकूनभरी नींद आती है. साथ ही इससे मानसिक तनाव भी कम होता है.

3. वजन घटाने में मददगार- धूप में बैठने से शरीर में कोलेस्ट्रोल लेवल घटने लगता है, जो वजन कम करने में मददगार साबित होता है. सर्दी में करीब 15 मिनट धूप सेंकना शरीर के लिए अच्छा बताया जाता है.

4. फंगल इंफेक्शन- अगर शरीर में किसी तरह का फंगल इंफेक्शन हो जाए तो धूप में जरूर बैठें, क्योंकि धूप में बैठने से बैक्टीरियल इंफेक्शन खत्म हो जाता है. धूप स्किन की समस्याओं से राहत दिलानें में बहुत कारगार होती है.

Advertisement

5. गंभीर रोगों का इलाज- सूरज की किरणें पीलिया जैसी गंभीर बीमारी को ठीक करने की क्षमता रखती हैं. इसलिए पीलिया के मरीजों को थोड़ी देर धूप में बैठने की सलाह दी जाती है.

 

Advertisement
Advertisement