scorecardresearch
 

Non-Sticky Sabudana Khichdi Recipe: साबूदाना खिचड़ी अब नहीं बनेगी चिपचिपी! इस रेसिपी को फॉलो कर बनाएं नॉन-स्टिकी डिश

Non-Sticky Sabudana Khichdi Recipe: अगर आप भी अब तक चिपचिपी साबूदाना खिचड़ी बना रहे हैं, तो आज हम आपको इसे खिला-खिला बनाने के कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं. चलिए जानते हैं साबूदाना खिचड़ी की आसान रेसिपी, जो आपको हर बार बिल्कुल परफेक्ट, नॉन-स्टिकी और स्वादिष्ट खिचड़ी बनाने में मदद करेगी. 

Advertisement
X
साबूदाना खिचड़ी (Photo Credit: AI Generated)
साबूदाना खिचड़ी (Photo Credit: AI Generated)

यूं तो साबूदाना को ज्यादातर व्रत में खाया जाता है, लेकिन सबको इसका स्वाद इतना ज्यादा पसंद आता है कि लोग इसे अक्सर बनाना पसंद करते हैं. साबूदाना से बहुत से व्यंजन बनाए जाते हैं, लेकिन साबूदाना खिचड़ी सबकी फेवरेट है. इसे लोग हल्के-फुल्के नाश्ते के रूप में खाना भी बहुत पसंद करते हैं और जल्दी-जल्दी बनाते हैं. इसे बनाने में कई बार लोग अलसा जाते हैं क्योंकि इसे कितनी भी सावधानी से बनाया जाए ये चिपक ही जाता है. साबूदाना चिपकने के कारण खिचड़ी में लंप्स पड़ जाते हैं, जो इसके स्वाद को खराब कर देते हैं. अगर आप भी अब तक चिपचिपी साबूदाना खिचड़ी बना रहे हैं, तो आज हम आपको इसे खिला-खिला बनाने के कुछ आसान टिप्स बताने वाले हैं.  

चलिए जानते हैं साबूदाना खिचड़ी की आसान रेसिपी, जो आपको हर बार बिल्कुल परफेक्ट, नॉन-स्टिकी और स्वादिष्ट खिचड़ी बनाने में मदद करेगी. 

बनाने के लिए सामग्री:
1 कप साबूदाना
¼ कप मूंगफली
1 उबला हुआ कटा आलू  
2 बारीक कटी हरी मिर्च 
5-6 करी पत्ते
1 छोटा चम्मच नींबू का रस
स्वादानुसार सेंधा नमक
2 छोटे चम्मच घी या तेल
सजावट के लिए कटा हरा धनिया

बनाने का तरीका:

1. साबूदाने को सही तरीके से भिगोएं: साबुदाना खिचड़ी को नॉन-स्टिकी बनाने के लिए साबूदाने को सही तरह से भिनोगा सबसे जरूरी है. साबूदाना को 2-3 बार अच्छी तरह धोएं जब तक कि पानी साफ ना हो जाए और सारा एक्सट्रा स्टार्च निकल ना जाए. अब इस साबूदाने को लगभग 5-6 घंटे के लिए पानी में भिगोएं.

2. चिपचिपा ना होने के लिए क्या करें: साबूदाने के भिगने के बाद वो सॉफ्ट हो जाता है. इसमें पिसी हुई भुनी हुई मूंगफली का पाउडर (लगभग 1 छोटा चम्मच) और सेंधा नमक मिलाएं. ये नमी सोखने में मदद करता है और चिपचिपाहट को रोकता है.

Advertisement

3. मूंगफली-आलू मसाला तैयार करें: एक कड़ाही में घी/तेल गरम करें. उसमें मूंगफली डालें और उसे सुनहरा होने तक भूनें. फिर कटे हुए आलू डालें और हल्का सा भूनें. कटी हुई हरी मिर्च और करी पत्ता डालें और एक मिनट तक पकाएं.

4. साबूदाना डालें और धीमी आंच पर पकाएं: अब पैन में भीगा हुआ साबूदाना को पैन में डालें. इसे धीमी आंच पर 4-5 मिनट तक हल्के हाथों से चलाते रहें, जब तक कि ये ट्रांसपेरेंट ना हो जाए. हालांकि, इस स्टेज पर इसे ज्यादा पकाने की गलती बिल्कुल भी ना करें नहीं तो ये चिपचिपा हो जाएगा.

5. अब इसमें नींबू का रस और हरा धनिया डालकर चलाएं. गैस बंद कर दें. आपकी नॉन-स्टिकी और टेस्टी साबूदाना खिचड़ी बनकर तैयार है. गरमागरम परोसें.

परफेक्ट साबूदाना खिचड़ी बनाने के लिए टिप्स:
1. साबूदाना भिगोने से पहले अच्छी तरह धो लें ताकि स्टार्च निकल जाए.
2. उतना ही पानी डालें, जितने में साबूदाना भीग जाए. ज्यादा न भिगोएं.
3. हमेशा धीमी आंच पर पकाएं और इसे बिना देखे न छोड़ें.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement