scorecardresearch
 

शारीरिक हिंसा की शि‍कार महिलाओं को हो सकती हैं दिल से जुड़ी बीमारियां

जब कोई महिला एक या एक से अधिक बार शारीरिक हिंसा का शिकार होती है तो उनकी गर्दन की रक्त वाहिकाओं में संकुचन का खतरा बढ़ जाता है. यह संकुचन स्ट्रोक के जोखिम का प्रारंभिक संकेत है.

Advertisement
X
शारीरिक हिंसा का प्रभाव
शारीरिक हिंसा का प्रभाव

जो महिलाएं शारीरिक हिंसा की शिकार होती हैं, उनमें दिल से जुड़ी बीमारियों के होने की आशंका बढ़ जाती है. शारीरिक हिंसा महिलाओं को मानसिक ही नहीं, शारीरिक रूप से भी लंबे समय तक प्रभावित करती है.

हाल में हुए शोध के मुताबिक, जब कोई महिला एक या एक से अधिक बार शारीरिक हिंसा का शिकार होती है तो उनकी गर्दन की रक्त वाहिकाओं में संकुचन का खतरा बढ़ जाता है. ये वाहिकाएं मस्तिष्क में खून पहुंचाने का काम करती हैं. यह संकुचन स्ट्रोक के जोखिम का प्रारंभिक संकेत है.

इस शोध में दक्षिण मेक्सिको की 49 साल की 634 स्वस्थ महिलाओं को शामिल किया गया था. इस सर्वेक्षण में महिलाओं से उनके साथ हुई हिंसा, शारीरिक हिंसा, शारीरिक या भावनात्मक उपेक्षा और यौन हिंसा संबंधी अनुभवों से जुड़े सवाल पूछे गए.

Advertisement

अमेरिका के नेशनल हेल्थ इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक हेल्थ ऑफ मेक्सिको से इस अध्ययन की मुख्य लेखक मारियो फ्लोर्स का कहना है कि समाज और स्वास्थ्य क्षेत्र दोनों को ही जागरूक होने की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement