scorecardresearch
 

घर पर बनाएं खट्टी-मीठी आंवला लौंजी, जान लीजिए सही तरीका और आसान विधि

आपने आम की लौंजी का स्वाद कई बार चखा होगा लेकिन क्या आपने कभी आंवले की लौंजी का स्वाद लिया है. यह हेल्दी और टेस्टी होती है. पराठे के साथ आपको आंवला लौंजी का बहुत बेहद पसंद आएगा. आइए जानते हैं बनाने का तरीका.

Advertisement
X
Amla Launji (Image: Sunita Agarwal Youtube)
Amla Launji (Image: Sunita Agarwal Youtube)

Amla Launji Recipe: आंवला एक ऐसा फल है जो शरीर को अंदर और बाहर, दोनों तरह से फायदा पहुंचाता है. बाल घने करने हों, स्किन नरिश करनी हो या पाचम प्रक्रिया ठीक करनी हो, आंवला के सेवन हर जगह फिट बैठता है. इसी तरह आंवले को खाने के भी कई तरीके हैं. इसको कच्चा खा सकते हैं साथ ही कई तरह की डिशेज़ भी आंवले से बनाकर खाई जाती हैं. इन्हीं डिशेज़ में से एक है आंवले की लौंजी. वैसे तो आपने आम लौंजी के बारे में सुना होगा और शायद इसका स्वाद भी लिया हो. लेकिन आपको एक बार आंवले की लौंजी भी ट्राई करनी चाहिए. यह स्वाद में तो अच्छी है ही साथ ही यह फायदेमंद भी है. आइए जानते हैं रेसिपी-

Gooseberry Launji Ingredients:

  • आंवला - 250 ग्राम
  • सरसों का तेल - 2 बड़े चम्मच
  • मेथी दाना - 1 छोटी चम्मच
  • सौंफ - 1 छोटी चम्मच
  • हींग - 1 पिंच
  • अदरक - 1 बड़े चम्मच, ग्रेटेड
  • हल्दी पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • धनिया पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • सौंफ पाउडर - 3 छोटी चम्मच
  • जीरा पाउडर - ½ छोटी चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 1 छोटी चम्मच
  • गरम मसाला - ½ छोटी चम्मच
  • नमक - 1 छोटी चम्मच
  • काला नमक - ¾ छोटी चम्मच
  • गुड़ - ¾ कप (150 ग्राम)

How to make amla launji: आंवले की लौंजी बनाने की विधि:

आंवले की लौंजी बनाने के लिए सबसे पहले गैस पर भगोने में 2 गिलास पानी डालकर गरम कर लें. इसके बाद जब आंवले थोड़े नरम हो जाएं तो गैस बंद कर दें. इन्हें पानी से निकालकर ठंडा कर लें और फिर सभी कली अलग कर लें.

Advertisement

अब गैस पर पैन रखें और इसमें 2 चम्मच सरसों का तेल डालकर गरम कर लें. गरम तेल में साबुत सौंफ और मेथी दाना डालकर तड़काएं. अब इसमें 1 पिंच हींग, अदरक को ग्रेट करके, आंवले की कलियां, हल्दी पाउडर, धनिया पाउडर, सौंफ पाउडर, जीरा पाउडर, गरम मसाला, लाल मिर्च पाउडर, नमक, काला नमक और गुड़ डालकर अच्छी तरह मिक्स करते जाएं.

जब गुड़ अच्छे से पिघल जाए तो गैस की फ्लेम को लो कर दें. लो फ्लेम पर इसे 10 मिनट तक पकाएं. तय समय बाद गैस बंद कर दें और एक कटोरे में डालकर ठंडा कर लें. इसे फ्रिज में स्टोर करके रखें पराठे के साथ स्वादिष्ट और हेल्दी आंवले की लौंजी का लुत्फ उठा सकते हैं.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement