scorecardresearch
 

विंबलडन में नीना गुप्ता का देसी स्वैग! फ्लोरल साड़ी पहन लूटी महफिल

Neena Gupta At Wimbledon: बीते दिनों काफ्तान ड्रेस पर ब्रालेट पहन कर लोगों के होश उड़ाने वाली नीना गुप्ता ने एक बार फिर कुछ अलग कर दिखाया है. जहां सभी विंबलडन में वेस्टर्न आउटफिट्स पहनकर पहुंच रहे हैं, वहीं उन्होंने साड़ी पहनकर एक यादगार उपस्थिति दर्ज की. उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

Advertisement
X
फ्लोरल साड़ी में नीना गुप्ता (Image Credit: Instagram/@neena_gupta))
फ्लोरल साड़ी में नीना गुप्ता (Image Credit: Instagram/@neena_gupta))

बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा नीना गुप्ता का स्टाइल और फैशन बढ़ती उम्र के साथ और ज्यादा एलिवेट होता जा रहा है. वह जिस तरह 66 साल की उम्र में अपने फैशनेबल अंदाज से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करती हैं वह काबिल-ए-तारीफ है. वह जो भी पहनती हैं वो ट्रेंड बन जाता है. बीते दिनों काफ्तान ड्रेस पर ब्रालेट पहन कर लोगों के होश उड़ाने वाली नीना ने एक बार फिर कुछ अलग कर दिखाया है. जहां सभी विंबलडन में वेस्टर्न आउटफिट्स पहनकर पहुंच रहे हैं, वहीं उन्होंने साड़ी पहनकर एक यादगार उपस्थिति दर्ज की. अदाकार विंबलडन में सफेद रंग की फ्लोरल साड़ी पहने दिखीं, जो भारतीयों के लिए खास रहा. 

विंबलडन में साड़ी में दिखीं नीना
नीना गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी और डिजाइनर मसाबा गुप्ता के साथ विंबलडन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें एक्ट्रेस सफेद फ्लोरल साड़ी में अपनी खूबसूरती फ्लॉन्ट कर रही हैं. उनकी साड़ी को गुलाब के छोटे-छोटे सुंदर फूलों से  सजाया गया था, जो बहुत आकर्षक लग रही थी. जहां साड़ी के पल्लू पर गुलाब दूर-दूर बने थे, वहीं उसके बाकी हिस्से पर बड़े-बड़े फूल और पत्तियां बनी थीं. 

हॉल्टर-नेक ब्लाउज के साथ बनाया बोल्ड
एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ सफेद रंग का हॉल्टर-नेक ब्लाउज पहना था, जो उनके इस पारंपरिक लुक में एक मॉर्डन टच जोड़ रहा था. ब्लाउज की स्ट्रैप पर पिन किया हुआ गोल्डन ब्रोच उनके लुक में चार-चांद लगा रहा था. उन्होंने अपने बालों को मिडिल पार्टिंग करते हुए एक स्लीक बन में स्टाइल किया था और डार्क कलर के सनग्लासेज पहन लुक को पूरा किया. जूलरी की बात करें तो नीना ने मिनिमल जूलरी कैरी. वह कानों में स्टड इयररिंग्स पहने दिखाई दीं.

Advertisement

मसाबा भी लगीं कमाल

नीना गुप्ता के साथ मसाबा भी विंबलडन मैच देखने पहुंची थीं. उन्हें वाइट टी-शर्ट, स्कर्ट और बेज कलर की शर्ट पहने देखा गया. उनका कूल अंदाज भी खूब पसंद किया जा रहा है. उन्होंने अपना लुक खुले बाल, स्लिंग बैग और ब्लैक सनग्लासेज लगाकर कंप्लीट किया. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Neena Gupta (@neena_gupta)

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement