नीना गुप्ता ने एक इंटरव्यू में उम्रदराज कपल्स के बीच रोमांस दिखाने पर बात की है. 66 साल की नीना ने कहा कि 60-70 की उम्र में प्यार या फिजिकल क्लोजनेस को गंदा मानना गलत सोच है. उन्होंने कहा कि अगर डायरेक्टर और एक्टर्स सेंसिबली कोई सीन शूट करें तो उसमें कोई फूहड़ता नहीं आती.