scorecardresearch
 

Janhvi Kapoor Showstopper Look: पेस्टल लहंगे में रैंप पर उतरीं जाह्नवी कपूर, खूबसूरत लुक ने जीत लिया दिल

Janhvi Kapoor Showstopper Look: जाह्नवी कपूर ने इंडिया कॉउचर वीक 2025 में जयंती रेड्डी के लिए शोस्टॉपर बनकर रैंप पर जलवा बिखेरा. पेस्टल लहंगे, मोतियों वाली स्लीव्स और फ्लोरल ज्वेलरी में उनका लुक ग्रेस और ग्लैम का परफेक्ट कॉम्बिनेशन था, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Advertisement
X
जाह्नवी कपूर लहंगा लुक (Photo: Instagram/@janhvikapoor)
जाह्नवी कपूर लहंगा लुक (Photo: Instagram/@janhvikapoor)

बॉलीवुड की ग्लैमरस अभिनेत्रियों में शामिल जाह्नवी कपूर के स्टाइल और फैशन की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. पार्टीज से लेकर कैजुअल आउटिंग तक हर पल के लिए वह शानदार आउटफिट्स चुनती हैं. हाल ही में जब वह इंडिया कॉउचर वीक 2025 के रैंप पर रैंपवॉक करने उतरीं तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. जाह्नवी ने कुछ ऐसा पहना था, जिसमें वह ग्लैमर और ग्रेस दोनों बिखेर रही थीं. एक्ट्रेस ने डिजाइनर जयंती रेड्डी के लिए शोस्टॉपर बनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने अपने मंत्रमुग्ध कर देने वाले इस लुक के लिए शानदार लहंगा पहना, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. चलिए जानते हैं जाह्नवी की लुक की डिटेलिंग. 

कैसा था जाह्नवी के लहंगे का डिजाइन? 
जाह्नवी का शोस्टॉपर लुक वाकई बेहद खूबसूरत था. वह रैंप पर पेस्टल कलर के लहंगे में नजर आईं. उनके लहंगे में लाइट पिंक कलर की स्कर्ट थी,  जिसे  सीक्वेंस और बारीक धागों से की गई कढ़ाई से सजाया गया था. बारीक डिजाइन से सजे हुए इस कपड़े की शेप ने लहंगे को और भी शानदार बनाया. लहंगे की फिटिंग मरमेड जैसी थी, जो जाह्नवी को अपनी टोंड फिगर फ्लॉन्ट करने का मौका दे रही थी. 

ब्लाउज की स्लीव्स लगीं खूबसूरत
एक्ट्रेस ने अपनी इस खूबसूरत स्कर्ट को स्वीटहार्ट नेकलाइन ब्लाउज के साथ पेयर किया था. ब्लाउज के किनारों पर स्कैलप डिजाइन था, जिन पर बारीक कढ़ाई की गई थी, जो लहंगे के डिजाइन से पूरी तरह मैच कर रही थी. उनके आउटफिट की सबसे खास बात मोतियों से सजी स्लीव्स थीं. ये जाह्नवी के लुक को शाही अंदाज दे रही थी. अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने नेट का मुलायम दुपट्टा कैरी किया था, जिस पर सीक्वेंस की हल्की कढ़ाई की गई थी. जाह्नवी ने अपने लुक के साथ फ्लोरल चोकर और मैचिंग इयररिंग्स पहने. एक्ट्रेस के खुले बाल उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement