>डॉक्टर- तुम्हें दवा 10 बजे लेने को कहा था, तुम 5 बजे ही क्यों ले लेते हो ?
मरीज- क्योंकि दुश्मन पर तब वार करना चाहिए जब वो इसके लिए तैयार न हो...
डॉक्टर हैरान!
> कल मिंकी ने पड़ोसन से मिक्सी मांगी.
पड़ोसन- यहीं आकर यूज कर लो.
दूसरे दिन उसी पड़ोसन ने कहा ,
जरा अपनी झाड़ू दे दो...
मिंकी- तुम यहीं आकर यूज कर लो.
> टीचर- भारतीय परिवार के सदस्य एक दूसरे को प्यार करते हैं, इसका कोई उदाहरण दो.
स्टूडेंट- परिवार में बीमार एक होता है और खिचड़ी पूरा घर खाता है.
> टीटू- यार, आज के जमाने में बड़ी समस्याएं हैं.
शोंटी- क्यों...क्या हुआ ?
टीटू- कम्पटीशन इतना बढ़ गया है कि किसी को अपना दर्द सुनाओ तो वे अपना रोना रोने लगते हैं.
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> टीचर- बताओ चांद पर पहला कदम किसने रखा?
मोनू- नील आर्मस्ट्रोंग ने.
टीचर- दूसरा कदम किसने रखा ?
मोनू- दूसरा भी उसी ने रखा होगा...
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)