Chutkule in Hindi: हंसना हमारे स्वास्थ के लिए सबसे बेहतर व्यायाम माना जाता है. इससे शरीर के साथ मन भी प्रसन्न रहता है. ऐसे में आप भी मुस्कुराते रहे इसलिए हम लेकर आपके लिए मजेदार जोक्स. इन्हें पढ़कर आप अपने ठहाके नहीं रोक पाएंगे.
> घंटू- आज घर के सामने पेड़ पर रस्सी बांध देता हूं, कपड़े सुखाने के लिए.
पड़ोस में रहनेवाली रिंकी- अरे-अरे क्या कर रहे हो तुम, ऐसा कदम मत उठाना. मेरी तरफ से हां है.
सुनते ही झूम उठा घंटू.
> चोलू- जरूरी नहीं है कि पत्नी अपना गुस्सा लड़-झगड़कर ही निकाले. एक और तरीका है.
टोलू- क्या?
चोलू- वह मोटी कच्ची रोटी और सब्जी में बिना नमक डाले भी अपना गुस्सा निकाल सकती है.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> चंदू- यार तुम स्कूल क्यों नहीं जातो हो?
नंदू- अरे भाई जाता तो हूं लेकिन लोग मुझे मार के बाहर फेंक देते हैं.
चंदू- ऐसा क्यों भाई? कौन से स्कूल जाते हो?
नंदू- कन्या विद्यालय
> महिला डॉक्टर- जब तुम परेशान होते हो तो क्या करते हो?
महिला डॉक्टर- बहुत अच्छा करते हो, ध्यान लगाते हो न वहां?
गोलू- जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं,
फिर उन लोगों को परेशान होते हुए देखता हूं.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)