बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋषि कपूर का गुरुवार को मुंबई स्थित सर एच.एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया. ऋषि कपूर का मरीन लाइंस के चंदनवाड़ी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया जा रहा है. उनका पार्थिव शरीर श्मशान घाट पहुंच गया है. पांच पुजारियों के द्वारा रीति-रिवाज को पूरा कराया जाएगा.देश में लगे लॉकडाउन के चलते उनके अंतिम संस्कार में सीमित लोगों को शामिल होने की इजाजत मिल सकी. जिसमें उनकी पत्नी नीतू कपूर, रीमा जैन, मनोज जैन, अरमान जैन, आदर जैन, अनीषा जैन, राजीव कपूर, रणधीर कपूर, सैफ अली खान, करीना कपूर खान, बिमल पारिख, नताशा नंदन, अभिषेक बच्चन, डॉक्टर तरंग, आलिया भट्ट, अयान मुखर्जी, जय राम, रोहित धवन, राहुल रवैल को मौजूद रहने की इजाजत दी है.