scorecardresearch
 
Advertisement

तोते की तलाश में गली से लेकर थाने तक भटका परिवार, लगाए पोस्टर

तोते की तलाश में गली से लेकर थाने तक भटका परिवार, लगाए पोस्टर

वाराणसी में एक तोते के लापता को तलाशने के लिए पोस्टर लगे हैं. तोते को पालने वाले परिवार ने जानकारी देने पर 51 सौ रुपये का इनाम रखा है. परिवार ने तोते को ढूंढने की काफी कोशिश की. उन्होंने तोते को तलाशने के लिए लोगों से बात की और जगह-जगह पोस्टर लगाए. जब तोता कहीं नहीं मिला तो जैतपुरा क्षेत्र के दारानगर इलाके में रहने वाले पेशे से शिक्षक अरविंद कुमार ने थाने में उसके गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज कराई. दरअसल शुक्रवार के दिन इनका तोता घर से कहीं उड़कर चला गया. तभी से पूरा परिवार तोते के खोने को लेकर परेशान है. परिवार के बच्चे सोशल मीडिया पर तोते की फोटो डालकर भी उसको तलाशने में लगे हुए हैं. वीडियो देखें. 

Advertisement
Advertisement