मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार बनने के बाद कर्ज माफी को लेकर जांच की प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे घोटाले सामने आ रहे हैं. मामले को लेकर आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह ने बातचीत की मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव से. जिसमें उनसे जानने की कोशिश की गई कि उनकी सरकार को जिलेवार किस तरह की शिकायतें मिल रही है? जवाब में कृषि मंत्री ने प्रदेश में 1 हजार करोड़ के घोटाले का दावा किया.