आज की रात दिल्ली पर बहुत भारी है. हथिनी कुंड से छोड़ा हुआ पानी यमुना नगर में तबाही मचाता हुआ किसी भी समय दिल्ली पहुंच सकता है. किनारों पर रहने वाले अब दहशत में हैं कि क्या होगा. हजारों लोग बसा बसाया घर उजाड़कर तंबू लगा रहा रहे हैं. वो पूछते हैं कि सैलाब से तो लड़ लेंगे लेकिन सिस्टम से कैसे लड़ें. देखें- पूरा वीडियो.