कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की बैठक आजादी के बाद पहली बार बिहार के पटना स्थित सदाकत आश्रम में हो रही है. इस ऐतिहासिक बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत 225 नेता शामिल हो रहे हैं. बैठक का मुख्य एजेंडा बिहार चुनाव और एनडीए सरकार को घेरना है. पार्टी को उम्मीद है कि इस बार महागठबंधन की जीत होगी और एनडीए का सफाया होगा.