इस दुनिया में जानवरों का सबसे सबसे बड़ा दुश्मन और दोस्त दोनो ही इंसान हैं. इंसान ही है जो जानवर को कष्ट देता है तो कई बार उसे मुसीबतों से बचाता भी है. एक भालू को बचाने की कुछ ऐसी ही कोशिश एक किसान के लिए जानलेवा साबित हो गई, लेकिन क्यों और कैसे देखिए.