ग्वालियर की एक अदालत ने राजमाता विजया राजे सिंधिया की बेटियों की याचिका खारिज कर दी है. याचिका इस बात की थी कि मां पर बकाया पौने सात लाख का टेलीफोन बिल बेटियां नहीं चुकाएंगी. इन तीनों में से एक बेटी राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री है, दूसरी ग्वालियर से सांसद है और तीसरी नेपाल के शाही घराने में है.