जयपुर की पूर्व राजमाता गायत्री देवी की मौत के बाद से हीं बंद पड़ा लिली पूल का दरवाजा आखिर खुल ही गया. संपत्ति में अपना हिस्सा तलाश रहे गायत्री देवी के बेटे जगत सिंह के दोनों बेटे-बेटियों देवराज और लालित्या ने अपने को गायत्री देवी की संपत्ति का वारिस बताया.