scorecardresearch
 

राजमाता गायत्री देवी की संपत्ति पर फैसला आज

जयपुर राजघराने की राजमाता गायत्री देवी की जायदाद पर आज फैसला होने की उम्मीद है. आज राजमाता की वसीयत खोली जाएगी.

Advertisement
X

जयपुर राजघराने की राजमाता गायत्री देवी की जायदाद पर आज फैसला होने की उम्मीद है. आज राजमाता की वसीयत खोली जाएगी जिसके बाद ये साफ हो जाएगा कि तीन हजार करोड़ की संपत्ति का बंटवारा किसके किसके बीच होगा.

जयपुर राजघराने में महारानी के कई फ्लैट और महलों को लेकर जबर्दस्त खींचतान है. माना जा रहा है कि संपत्ति के इस विवाद को लेकर महारानी भी काफी दुखी थीं इसके चलते उन्होंने एक नई वसीयत भी बनाई जिसमें पोते और पोतियों को खासी तरजीह दी गई. फिलहाल अब देखना ये है कि महारानी की वसीयत के मुताबिक किसे कितना हिस्सा मिलता है.

Advertisement
Advertisement