किसी मंदिर में 1 लाख करोड़ का खजाना हो सकता है, विश्वास नहीं होता लेकिन केरल में तिरुवनंतपुरम के श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर के तहखाने में बने कमरों को खोल दिया गया है और वहां रखे खजाने का हिसाब किताब शुरु हो गया है. माना जाता है कि यहां लाखों करोड़ों का खजाना बंद है. पहले दिन कमरा नंबर F में गिनती शुरु हुई है.