जम्मू कश्मीर विधानसभा में आज वो सीन सामने आया जो वाकई इस देश के लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक है. स्पीकर ने तो जो बोला- वो बोला. विधायक भी सारी मर्यादा लांघ गए. न्यूज सुपरफास्ट में इसके अलावा दिखाएंगे- अन्ना का महात्मा कनेक्शन. अमर सिंह की व्यथा-कथा और दूसरी कई खबरें. लेकिन शुरुआत योजना आयोग की सफाई के साथ.