फैशन डिजाइनर रियाज गंगजी ने महाराष्ट्र के वरिष्ठ मंत्री नारायण राणे के पुत्र और रत्नागिरी से सांसद नीलेश राणे के खिलाफ जुहू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी में उन्होंने खुद से मारपीट करने का आरोप लगाया. गंगजी ने पुलिस को बताया कि जब वह अपने वाहन से जुहू इलाके में सिग्नल पर पहुंचे तो नीलेश वाहन से आए और उससे उतरकर उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.