राजधानी दिल्ली में खेल-खेल में 13 साल के एक मासूम बच्चे की जान चली गई. घटना दिल्ली के रघुवीर नगर इलाके की है. पुलिस के मुताबिक चंदन नाम का लड़का अपने 11 साल के दोस्त के घर में चोर-सिपाही का खेल खेल रहा था. इस बात से बेखबर कि उसके दोस्त के हाथ में जो पिस्टल है वो उसके पिता के एक साथी की है.