त्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में कुदरत के कहर ने सबकुछ उजाड़ दिया है. ऐसा सैलाब आया कि रास्ते में आने वाली हर चीज को नदी का पानी और मलबा अपने अंदर निगल गया. इस आपदा में बचने वालों ने उस खौफनाक मंजर का दर्द बयां किया है.