हरिद्वार में चल रही कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासन के सामने भीड़, ट्रैफिक और कानून व्यवस्था बनाए रखने की बड़ी चुनौती है. यात्रा के अभी 15 दिन बाकी हैं और हर की पौड़ी जैसे मुख्य घाटों पर भारी भीड़ उमड़ रही है. कंट्रोल कमांड सेंटर से ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके और राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बाधित न हो. देखें ये रिपोर्ट.