आज दिनांक 5 अगस्त 2025 को दोपहर 1:30 बजे धराली गांव में अचानक बाढ़ आ गई. हर्षिल घाटी में स्थित इस गांव में खीर सागर नदी के बीचों बीच बहने से भारी मलबा और सिल्ट बहकर आया है. एक स्थानीय व्यक्ति ने बताया कि "आज दिनांक 5 अगस्त 2025 को ठीक 1:30 बजे ये फ्लड आया और इसने धराली में तहाब मचा दिया." इस घटना से धराली का पूरा इलाका साफ हो गया है और कई लोगों का संपर्क नहीं हो पा रहा है.