उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में धराली गांव में मंगलवार दोपहर लगभग 1:45 बजे बादल फटने से भीषण तबाही हुई है. खीर गंगा नदी में सैलाब आने के बाद महज 34 सेकंड में धराली का बाजार, मकान, होटल और रेस्टोरेंट सब बह गए. इस आपदा में चार लोगों की मौत की खबर सामने आई है और 50 से ज्यादा लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. सेना, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें युद्धस्तर पर बचाव कार्य में जुटी हैं. सड़क मार्ग पूरी तरह से टूट गया है और संचार व्यवस्था भी ठप है.