धराली में ऑपरेशन जिंदगी आज छठे दिन में प्रवेश कर चुका है. एनडीआरएफ, एयरफोर्स और एसडीआरएफ की टीमें बड़े पैमाने पर जुटी हुई हैं. सर्च ऑपरेशन यहां सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है. इवैक्यूएशन यानी लोगों को सुरक्षित निकालने का काम पूरा हो चुका है, लेकिन राहत पहुंचाने में समय लग रहा है. अब मुख्य ध्यान सर्च अभियान पर है—ताकि जमीन के नीचे दबे हर हिस्से की जांच की जा सके और लापता लोगों के शव बरामद हो सकें. ज़मीन के नीचे दबे ढांचे या लोगों का पता लगाने के लिए ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार (GPR) का इस्तेमाल हो रहा है.
कम्युनिकेशन यानी संपर्क व्यवस्था भी एक बड़ी समस्या थी, जिसे अब हल कर लिया गया है. भारतीय सेना की सिग्नल ब्रिगेड ने यहां इंटरनेट सेवा बहाल की है. भारतीय सेना की पारा सिग्नल रेजिमेंट ने इंटरनेट और कॉलिंग सुविधाएं बहाल कीं. इससे इलाके के लोग अपने परिजनों से संपर्क कर पा रहे हैं—मैसेज भेज रहे हैं, कॉल कर रहे हैं. कई टेलीकॉम कंपनियों ने भी इस कार्य में मदद की है.
धराली में जो लोग अब भी मौजूद हैं, उनके लिए यह सुविधा बेहद राहत भरी है. सेना एक तरफ इवैक्यूएशन और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, वहीं दूसरी तरफ कम्युनिकेशन बहाल करने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. लगभग 2025 मीटर के दायरे में मौजूद लोग अब अपने परिजनों से जुड़ पा रहे हैं और संदेश भेज पा रहे हैं.
ड्रोन से निगरानी
राज्य के बचाव और आपदा प्रबंधन दल यानी एसडीआरएफ (स्पेशल डकैपिटी रेस्पॉन्स फोर्स) ने खीर गंगा घाट पर बाढ़ की स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रही है. इस निगरानी में उन्होंने आधुनिक तकनीक ड्रोन का व्यापक उपयोग किया है. बाढ़ के बाद, खीर गंगा घाट का क्षेत्र संवेदनशील हो गया है क्योंकि यहां बड़े पैमाने पर जलस्तर में वृद्धि हुई है और भूमि कटाव भी हुआ है.
यह भी पढ़ें: 'कुछ ही पलों में आवाज आने लगी, जैसे...' धराली आपदा में कई दिन फंसे रहे रामपुर के लोगों ने सुनाई आपबीती
मेडिकल सहायता और सेक्टर-वार खोज
मेडिकल टीम भी मौके पर तैनात है, ताकि घायलों का इलाज किया जा सके और दवाइयां पहुंचाई जा सकें. एनडीआरएफ ने पूरे इलाके को अलग-अलग सेक्टर में बांटकर जिम्मेदारियां तय की हैं. स्निफर डॉग्स से मलबे में फंसे शवों की तलाश जारी है.
ज़िंदा मिलने की संभावना कम, लेकिन खोज जारी
छह दिन बाद मलबे में किसी के ज़िंदा मिलने की संभावना बेहद कम है, लेकिन स्थानीय लोग कहते हैं कि कई लापता लोग सरकारी आंकड़ों में दर्ज नहीं हैं. खुदाई के दौरान शव मिलने से कम से कम उनके परिवार को जानकारी मिल सकेगी.
सड़क बंद और लॉजिस्टिक चुनौती
धराली–हर्षिल–गंगोत्री को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग अब भी बंद है. भागीरथी नदी पर जलाशय बनने से आगे का रास्ता कट चुका है. उत्तरकाशी से जुड़ने वाले कई किलोमीटर के राजमार्ग बह गए हैं. बीआरओ मरम्मत का काम कर रही है, लेकिन सड़क बंद होने के कारण भारी मशीनें केवल चिनूक हेलीकॉप्टर से लाई जा रही हैं, जिससे राहत कार्य धीमा पड़ रहा है.