
Uttarakhand Weather: देश में अचानक बदले मौसम ने कई राज्यों को भिगा दिया है. आज यानि 7 अक्टूबर (शुक्रवार) को कई राज्यों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने कई इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया है. लेकिन उत्तराखंड में सबसे ज्यादा बारिश होने के आसार है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
टिहरी गढ़वाल में आज बंद रहेंगे स्कूल
मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के बाद टिहरी जिलाधिकारी ने जनपद के क्लास 1 से 12 तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद करने का आदेश जारी किया है. 7 अक्टूबर को टिहरी गढ़वाल में आने वाले सभी शासकीय, अशासकीय, निजी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे. बता दें कि गढ़वाल मंडल के जनपदों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना होने के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट
उत्तराखंड के कई इलाकों में आज बारिश जारी है. मौसम विभाग द्वारा राज्य में रेड अलर्ट जारी किया गया है. भारी से बहुत भारी बारिश रहने की संभावना के चलते प्रशासन अलर्ट पर है. ज्यादा बारिश के चलते इलाकों में भूस्खलन की घटनाएं हो सकती हैं. लोगों से पहाड़ी इलाकों में यात्रा करने से बचने की अपील की गई है. बारिश के चलते तीर्थयात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

8 अक्टूबर को आंधी-तूफान के साथ बारिश
उत्तराखंड में आज और कल (8 अक्टूबर) तक बारिश की गतिविधियां तेज रहेंगी, खासकर उत्तराखंड के मध्य और पूर्वी जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है, जिससे भूस्खलन हो सकता है. लोगों को कम से कम अगले 2 से 3 दिनों तक केदारनाथ धाम, बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड और उत्तराखंड के अन्य पहाड़ी स्थलों की यात्रा न करने की सलाह दी गई है. खराब मौसम पर्यटकों के साथ-साथ तीर्थयात्रियों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकता है. वहीं, 9 से 10 अक्टूबर को भी बारिश के आसार हैं.