scorecardresearch
 

उत्तराखंड: केदारनाथ में हेलीपेड का होगा विस्तार, कैबिनेट में 28 प्रस्ताव पास

उपनल में नौकरी के द्वार भी खोल दिए गए हैं. हालांकि यहां पर पहली प्रथामिकता पूर्व सैनिकों के परिजनों को दी जाएगी.

Advertisement
X
उत्तराखंड में केदारनाथ हेलीपेड का होगा विस्तार
उत्तराखंड में केदारनाथ हेलीपेड का होगा विस्तार
स्टोरी हाइलाइट्स
  • केदारनाथ में होगा हेलीपेड का विस्तार
  • युद्धक हेलीकॉप्टर चिनूक कर सकेगा लैंड
  • उपनल में खोले गए नौकरी के द्वार

उत्तराखंड में शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक हुई. इस दौरान कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. कैबिनेट में 30 प्रस्ताव आए थे, इनमें सैनिक कल्याण, उच्च शिक्षा, आवास ,नियमावली, आबकारी, शहरी विकास आदि के प्रस्ताव प्रमुख हैं. इन सभी में से एक प्रस्ताव वापस हुआ, एक प्रस्ताव में समिति बनाई गई और 28 प्रस्तावों को कैबिनेट ने पास कर दिया. केदारनाथ में हेलीपेड का विस्तार करने पर भी हामी भरी गई है. हेलीपैड के विस्तार होने के बाद सेना का युद्धक हेलीकॉप्टर चिनूक यहां लैंड कर सकेगा. 

उपनल में नौकरी के द्वार भी खोल दिए गए हैं. हालांकि यहां पर पहली प्रथामिकता पूर्व सैनिकों के परिजनों को दी जाएगी. उत्तराखंड राज्य विश्वविद्यालय विधेयक 2020 को लाने पर मंजूरी हुई है. कोरोनाकाल में विधायकों के वेतन कटौती को लेकर सरकार विधानसभा में विधेयक लाएगी. 

राजकीय महाविद्यालयों में 257 संविदा/गेस्ट टीचरों की अवधि एक साल तक बढ़ा दी गई है. मेडिकल कॉलेज में मेडिकल सोशल वर्कर्स सेवा नियमावली को भी मंजूरी दी गई है. उत्तराखंड नागरिक सुरक्षा क और ख नियमावली में भी संशोधन किया गया है. इसके अलावा कृषि विभाग के शासन स्तर में अनुभाग एक हुआ, पहले चार अनुभाग थे. 

इसके साथ ही कैबिनेट ने हरिद्वार स्थित माया देवी और जूना अखाड़ा की 197 फीट ऊंची मंदिर की परमिशन दी है. इसके अलावा सतर्कता विभाग को आरटीआई के नियम से बाहर किया गया है. प्रदेश में 25 किलोवाट के सोलर मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना को मंजूरी दी गई है साथ ही स्टाम्प पेपर में 100 प्रतिशत की छूट भी दी गई है. IT पॉलिसी में भी संशोधन किया गया है. बॉर्डर एरिया में सरकार 40 लाख रुपये की सब्सिडी कंपनी को देगी. 

Advertisement

देहरादून के मेहर गांव में शहीद के नाम पर बनने वाले पेट्रोल पंप में नियमों की भी छूट दी गई है. पर्यटन को बढावा देने के लिए पर्यटक प्रोत्साहन कूपन योजना को शुरू किया गया है. जिसके तहत ई-बुकिंग करने वाले पर्यटकों को पर्यटक स्थलों पर तीन दिन रहने पर 1000 रूपए की छूट मिलेगी. 


 

Advertisement
Advertisement