scorecardresearch
 

डोभाल चौक हत्याकांड पर पुलिस लेगी बड़ा एक्शन, आरोपी की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर

16 जून को रवि बडोला की गाड़ी बिकवाने की बात कह कर सागर यादव ने देवेंद्र भारद्वाज को रवि से बिना पूछे गाड़ी गिरवी रख दी थी. इसके बाद देवेंद्र ने 3.5 लाख देने की बात कही. लेकिन रवि बडोला की गाड़ी की मांग 4 लाख की थी. जब रवि अकेले देवेंद्र के पास गया तो उसे सागर और अंकुश ने भगा दिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

राजधानी देहरादून में हत्या को लेकर पुलिस एक्शन में आ गई है. पुलिस अब मुख्य आरोपी देवेंद्र भारद्वाज के संपत्ति पर बुलडोज़र चलाने की कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर सभी आरोपियों के संपत्ति की जांच हुई थी. इस मामले में शामिल सभी 7 आरोपियों को देहरादून पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.   

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश के बाद आरोपियों की संपत्ति की जांच हुई. जिसमें देवेन्द्र शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज को प्रशासन ने नोटिस भेजा है. इसमें कहा गया है कि 3 हफ्ते में अतिक्रमण हटा लो, नहीं तो सरकार बुलडोजर की करवाई करगी और अवैध तरीके से की गई अतिक्रमण को खाली कराकर जमीन को मुक्त कराया जाएगा. 

ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ चलीं गोलियां... मर्डर से गुस्साई भीड़ सड़कों पर बैठी, पुलिस से हुई नोकझोंक

बता दें कि 16 जून को रवि बडोला की गाड़ी बिकवाने की बात कह कर सागर यादव ने देवेंद्र भारद्वाज को रवि से बिना पूछे गाड़ी गिरवी रख दी थी. इसके बाद देवेंद्र ने 3.5 लाख देने की बात कही. लेकिन रवि बडोला की गाड़ी की मांग 4 लाख की थी. जब रवि अकेले देवेंद्र के पास गया तो उसे सागर और अंकुश ने भगा दिया.

Advertisement

फायरिंग में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल 

इसके बाद रवि उसी रात मनीष और सुभाष के साथ गया तो उन पर गोलियां चला दीं. इसमें रवि बडोला की जान चली गईं. मनीष और सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों घायलों का इलाज इंद्रेश हॉस्पिटल में चल रहा है. हत्याकाण्ड के बाद आम लोगों में रोष था और कानून व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement