उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में इस शनिवार यानी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 8 बजे किया जाएगा, जिसमें भारत समेत दुनिया के 8 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस विशेष योग सत्र का नेतृत्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं करेंगे.
जानकारी के मुताबिक, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित हो रहे इस आयोजन में भाग लेने के लिए मैक्सिको, फिजी, नेपाल, सूरीनाम, मंगोलिया, लातविया, श्रीलंका और रूस के प्रतिनिधि भराड़ीसैण पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम की भव्यता और अंतर्राष्ट्रीय सहभागिता उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है. भराड़ीसैण को न केवल राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में प्रतिष्ठा मिल रही है, बल्कि यह स्थान अब योग के अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भी पहचान बना रहा है.
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस से पहले देश भर से आ रहीं योगाभ्यास की झलकियां, तस्वीरों में देखें
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि योग भारत की अमूल्य धरोहर है और इसे विश्व स्तर पर पहचान दिलाना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों का ही परिणाम है. योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक उन्नति का भी माध्यम है. कार्यक्रम की तैयारियों के लिए प्रशासन, पुलिस और योग विशेषज्ञों की टीम पिछले कई दिनों से सक्रिय थी. प्रतिनिधियों का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया गया और उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य से भी परिचित कराया जा रहा है.