scorecardresearch
 
Advertisement

UP में धर्म परिवर्तवन का एक और मामला, 6 गिरफ्तार

UP में धर्म परिवर्तवन का एक और मामला, 6 गिरफ्तार

मुरादाबाद का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा कि यूपी के एटा से आ रहा है धर्म परिवर्तन कानून के तहत गिरफ्तारी का नया मामला. एटा में पुलिस ने धर्म परिवर्तन के नए कानून के तहत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि 17 नवंबर को जलेसर बाजार से 21 साल की एक लड़की गायब हो गई थी. लड़की के परिवार ने जावेद नामक युवक समेत 11 लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई. इस मामले में छह लोग गिरफ्तार कर लिए गए लेकिन जावेद समेत पांच लोग पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. पुलिस ने इन आरोपियों पर 25 हजार का इनाम घोषित किया है. देखें

Over a month after a woman, 21, left her home, allegedly converted and married a Muslim man in Delhi after a brief affair, police in UP’s Etah have booked her husband’s entire family under the new anti-conversion law and sent six of them to jail.

Advertisement
Advertisement