आज विवाह पंचमी है. राम और सीता का विवाह इसी दिन हुआ था. अयोध्या में सीता और राम के महल कनक भवन में लोग दूर दूर से दर्शन करने आ रहे हैं. कनक भवन के बारे में कहा जाता है कि कैकई ने ये महल मां सीता को मुँह दिखाई में दिया था. देखें शिल्पी सेन की ये रिपोर्ट.