scorecardresearch
 
Advertisement

'हमें शर्म आ रही है कि...', ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में हुए बवाल पर भड़के BJP सांसद महेश शर्मा

'हमें शर्म आ रही है कि...', ग्रैंड ओमैक्स सोसायटी में हुए बवाल पर भड़के BJP सांसद महेश शर्मा

ये पूरा माजरा दिल्ली से सटे नोेएडा की ग्रांड ओमैक्स सोसाइटी का है. रेजिडेंट्स का आरोप है कि रविवार शाम करीब आठ बजे आरोपी श्रीकांत त्यागी के करीब 15-20 गुंडों ने सोसाइटी में घुस कर हंगामा किया. इनके हाथ में लाठी डंडे भी थे. शायद श्रीकांत त्यागी की शिकायत करने वाले लोगों को डराने के मकसद से ये गुंडे आए थे. सोसायटी में जबरदस्त हंगामा हुआ, जिसके बाद रेजिडेंट्स ने हिम्मत दिखाई और 6 लोगों को धर लिया, बाकी भागने में सफल रहे. सोसायटी में गुंडे घुसने की खबर आग की तरह फैल गई. पुलिस तो आई ही लेकिन इससे पहले सांसद महेश शर्मा पहुंच गए. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बवाल और तेज हो गया. आरोप है कि किसी पुलिस अफसर ने किसी रेजिडेंट्स पर हाथ उठा दिया था.

Residents of Grand Omaxe Society of Noida allege that around 8 pm on Sunday evening around 15-20 goons of accused Shrikant Tyagi entered the society and created a ruckus. The police came after the news broke out, but before that MP Mahesh Sharma reached. His video is going viral. watch the video.

Advertisement
Advertisement