उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 70 किलो मीटर दूर थाना कुन्डा कोतवाली के टिकरिया बुर्जुग गांव में शनिवार को एक मुर्गी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. मुर्गी को मारने से शुरु हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि कुछ लोगों ने एक युवक को लाठी-डंडों से बुरी तरह से पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है. अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बसंत लाल ने बताया कि मोहम्मद रेहान (35) टिकरिया बुर्जुग गांव मे अंडा-मुर्गी की दुकान करता था. शनिवार सुबह मुर्गी को मारने के विवाद में उसकी और उसके पड़ोसी मोहम्मद मुस्लिम के बीच मारपीट हो गयी. दोनों पक्षों की मारपीट में रेहान लाठी- डंडे की चोट से गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक रेहान की पत्नी की शिकायत पर मोहम्मद मुस्लिम, उसकी बेटी और बेटे सहित चार आरोपियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है. बीते कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं. गो तस्करी के आरोप में भी लोगों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया है.