उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में बच्चों के मामूली विवाद ने साम्प्रदायिक टकराव का रूप ले लिया. इस वारदात में करीब 18 लोग घायल हो गए. इलाके में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
प्रतापगढ़ पुलिस के सूत्रों ने बताया कि बीती देर रात फतनपुर थाना क्षेत्र के वीरपुरा बाजार में एक मेला चल रहा था. उसी दौरान कुछ बच्चों का आपस में झगड़ा हो गया. जिसे लेकर दो समुदायों के लोगों में हिंसक टकराव हो गया. दोनों ओर से पथराव और गोलीबारी हुई. कुछ लोगों ने आस-पास की झोपड़ियों में आग लगाने की कोशिश भी की.
पुलिस अधीक्षक एस.पी. वर्मा ने बताया कि खबर मिलते ही पुलिस ने हालात को संभाल लिया. इस हिंसक टकराव में करीब 18 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में ले जाया गया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वारदात के बाद इलाके में तनाव व्याप्त है. जिसके मद्देनजर इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.