समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से बुधवार को मुलाकात की. मुलाकात के बाद अखिलेश ने कहा कि यह शिष्टाचार मुलाकात थी, क्योंकि आनंदीबेन पटेल यूपी में आई हैं, इसलिए उनका स्वागत करने आया था.
उन्नाव मामले में अखिलेश यादव ने कहा, 'प्रदेश और देश की जनता जानती है कि क्या घटना हुई है. परिवार प्रशासन पर भरोसा नहीं कर पा रहा. उन्हें आत्मदाह करना पड़ा. रेप पीड़िता के साथ बहुत अन्याय हुआ है. उसके पिता की हत्या हुई है. मैंने उस लड़की के लिए न्याय की मांग की है और उम्मीद है न्याय भी मिलेगा.
गौरतलब है कि आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल के रूप में शपथ ली. चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
आनंदीबेन पटेल उत्तर प्रदेश का राज्यपाल बनने से पहले मध्य प्रदेश की राज्यपाल थीं. परंपरा को तोड़ते हुए निवर्तमान राज्यपाल राम नाईक भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, सभी मंत्री और सरकार के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए.