उत्तर प्रदेश में बेकाबू होते कोरोना को काबू करने के लिए सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-11 को कई अहम निर्देश दिए. कोरोना के मैनेजमेंट के लिए गठित टीम-11 से सीएम योगी ने आदेश दिया कि अगर कोई भी रेमडेसिविर जैसी जीवनरक्षक दवाओं की कालाबाजारी करते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. ऐसे लोगों पर गैंगस्टर एक्ट या रासुका लगाया जाए. उन्होंने बताया कि प्रदेश में रेमडेसिविर की कमी नहीं है. सोमवार को ही प्रदेश को 20,000 से 30,000 रेमडेसिविर मिलने वाले हैं.
अस्पताल और ऑक्सीजन प्लांट में 24x7 बिजली हो
उन्होंने टीम-11 को निर्देश दिए कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी ना हो, इसका ध्यान रखा जाए. इसके लिए औद्योगिक इकाईयों से संपर्क किया जाए. उन्होंने बताया कि डीआरडीओ की मदद से अगले दो-तीन दिनों में 220 सिलिंडर की क्षमता वाला नया ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएगा. इसके साथ-साथ प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हर सप्ताह तीन-तीन नए ऑक्सीजन प्लांट भी शुरू किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से 750 मीट्रिक टन ऑक्सीजन मिल गई है.
CM योगी ने आदेश दिया कि सभी अस्पतालों और ऑक्सीजन प्लांट्स में 24×7 बिजली का इंतजाम होना चाहिए. ऑक्सीजन सप्लाई में कोई दिक्कत ना आए, इसके लिए कंट्रोल रूम 24×7 एक्टिव रहें. उन्होंने ये भी कहा कि अभी जिन भी अस्पतालों में कम से कम 100 बेड हों, वहां ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने की कार्रवाई शुरू की जाए. उन्होंने ये भी कहा कि सारी व्यवस्थाओं का इंतजाम हो. इसके लिए पैसों का अभाव नहीं है.
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का भी ध्यान
सीएम योगी ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को कम से कम एक सप्ताह का मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाए. मरीजों से हर दिन बात की जाए. इसके अलावा 108 एम्बुलेंस की आधी संख्या केवल कोविड मरीजों के लिए डेडिकेटेड की जाए. उन्होंने कहा कि जो लोग बगैर मास्क घूम रहे हैं, उनके खिलाफ सख्ती की जाए. ऐसे लापरवाह लोगों से पहली बार पकड़े जाने पर 1,000 रुपये और दूसरी बार बिना मास्क पकड़े जाने पर 10,000 रुपये का जुर्माना लिया जाए. इतना ही नहीं, 10,000 रुपये जुर्माना देने वालों की फोटो सार्वजनिक की जाए. इसके अलावा सीएम ने टेस्टिंग बढ़ाने के आदेश भी दिए हैं.