scorecardresearch
 

माया के बनवाए स्मृति उपवन में शपथ लेगा BJP का नया CM

स्मृति उपवन में होने वाला यह पहला शपथ ग्रहण समारोह होगा, अभी तक यहां किसी भी मुख्यमंत्री ने शपथ नहीं ली है. इस ग्राउंड में लखनऊ महोत्सव का आयोजन किया जाता है.

Advertisement
X
स्मृति भवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह
स्मृति भवन में होगा शपथ ग्रहण समारोह

उत्तर प्रदेश चुनावों में प्रचंड बहुमत के बाद अब सूबे में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं. शपथ ग्रहण समारोह रविवार को लखनऊ के स्मृति उपवन में शाम को 5 बजे होगा. इस भवन का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने 2007 में बनवाया था.

क्यों खास है स्मृति उपवन
स्मृति उपवन में होने वाला यह पहला शपथ ग्रहण समारोह होगा, अभी तक यहां किसी भी मुख्यमंत्री ने शपथ नहीं ली है. इस ग्राउंड में लखनऊ महोत्सव का आयोजन किया जाता है.

मायावती ने बनवाया है स्मृति भवन
स्मृति उपवन का निर्माण 2007 में मायावती सरकार के दौरान हुआ था. यह दिलचस्प है कि चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत का असर बसपा पर भी पड़ा है, और अब बीजेपी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह मायावती के बनाये हुए स्मृति उपवन में ही हो रहा है.

Advertisement

बनेंगे दो मंच
यह मैदान रमाबाई अंबेडकर ग्राउंड के बाद लखनऊ का सबसे बड़ा मैदान है, इसकी क्षमता करीब तीन लाख तक है. कार्यक्रम के दौरान दो मंच बनाये जाएंगे, एक मंच पर प्रधानमंत्री बैठेंगे, वहीं दूसरे मंच पर राज्यपाल और शपथ लेने वाले मंत्री एवं मुख्यमंत्री बैठेंगे. इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी शपथ लामार्टीनियर ग्राउंड में ली थी, वहीं 2007 में मायावती ने राजभवन में शपथ ली थी.

Advertisement
Advertisement