scorecardresearch
 

UP में जश्न के दौरान मस्जिद पर बीजेपी झंडा लगाने की कोशिश में बढ़ा तनाव

इस घटना के बाद चचराई गांव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, इलाके में पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार रात करीब नौ बजे कुछ लोग जुलूस निकाल रहे थे

Advertisement
X
बीजेपी का झंडा लगाने से तनाव
बीजेपी का झंडा लगाने से तनाव

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शहर बुलंदशहर में भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों के द्वारा बीजेपी की जीत के जश्न के दौरान तनाव पैदा हो गया. जश्न के दौरान एक मस्जिद पर बीजेपी का झंडा फहराने की कोशिश के बाद यह तनाव की स्थिति पैदा हुई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद चचराई गांव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, इलाके में पुलिस और पीएसी को तैनात कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार रात करीब नौ बजे कुछ लोग जुलूस निकाल रहे थे, तभी कुछ लोग मस्जिद के सामने आकर बीजेपी का झंडा फहराने लगे और छत पर लगाने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद दोनों पक्षों में झड़प हुई.

मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद वह लोग भाग गये, और दोबारा वापिस आने की धमकी दी. घटना के बाद जहांगीराबाद पुलिस स्टेशन के एसएचओ ने कहा कि मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement