उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) जगमोहन यादव ने प्रदेश में बढ़ रही रेप की घटनाओं पर विवादास्पद बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राज्यों में जो रेप हो रहे हैं, यह आम घटना है और पुलिस ऐसे अपराधों को रोकने में पूरी तरह से असमर्थ है.
डीजीपी जगमोहन यादव ने कहा कि ये रेप जो हो रहे हैं रामराज्य से होते आ रहे हैं. डीजीपी जगमोहन यादव एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे. इसी दौरान
वह रेप के मनोविज्ञान पर ज्ञान देने लगे. उन्होंने कहा, '40 के बाद लोगों के सामने मिड लाइफ क्राइसिस आ जाता है. वे विकल्प तलाशने लगते हैं. यौन
शोषण बढ़ने की वजह नौजवान भी हैं.' इसके बाद वह पत्रकारों से बोले कि आप अकेले में आकर मिलिए तो बताता हूं क्यों बढ़ रहे हैं यौन शोषण के मामले.
वहीं राज्य के पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस महानिदेशक यादव ने कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव निष्पक्ष रूप से कराना काफी चुनौतीपूर्ण था.