लखनऊ के जिला जेल में एक कैदी के मौत की खबर से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बुधवार की सुबह कुमार नाम का एक कैदी जेल की बाथरूम में लटकता पाया गया. इसकी जानकारी जेल प्रशासन को तब लगी जब एक दूसरा कैदी बाथरूम में गया.
लखनऊ जेल प्रशासन के अनुसार सुबह के समय उन्हें जानकारी मिली कि सरोज कुमार नाम का एक कैदी जेल के बाथरूम में लटकता हुआ पाया गया है. मृतक कैदी सरोज का शारीर तौलिया के सहारे लटका हुआ था. जेल प्रशासन और जानकीपुरम थाने की पुलिस को अभी तक ये नहीं पता चल पाया है कि सरोज ने क्यों फांसी लगाई.
पुलिस के अनुसार पैंतीस वर्षीय सरोज पिछले साल अक्टूबर से जेल में था. सरोज को लखनऊ के जानकीपुरम पुलिस ने धोखाधड़ी और 420 केस में पकड़ा था. अब सवाल ये है कि आखिर सरोज के साथ क्या हुआ जो उसने फांसी लगा ली या फिर इसके पीछे कोई और बात है.