scorecardresearch
 

UP विधानसभा में पारित हुआ पहला अनुपूरक बजट, CM योगी ने बताया इसलिए था जरूरी

UP विधानसभा में योगी सरकार का 33 हजार 700 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पारित किया गया. बजट चर्चा पर सभी दलों के नेताओं ने बोला उसके बाद मुख्यमंत्री ने चर्चा का जवाब दिया. 2018 में आई 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ के मॉडल की सफलता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे भी प्रदेश में सफलता मिली.

Advertisement
X
UP विधानसभा में पारित हुआ पहला अनुपूरक बजट
UP विधानसभा में पारित हुआ पहला अनुपूरक बजट

उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को योगी सरकार का पहला अनुपूरक बजट (First Supplementary Budget) पारित किया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में 33 हजार 700 करोड़ का बजट ध्वनिमत से पारित हुआ. बजट चर्चा पर सभी दलों के नेताओं ने बोला उसके बाद मुख्यमंत्री ने चर्चा का जवाब दिया.

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 37 वर्षों बाद ऐसा मौका आया, जब पूर्ण बहुमत से सत्ता आई. जैसा प्रधानमंत्री जी कहते हैं, सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास और सबका विश्वास. यूपी सरकार ने जो कहा वो कर के दिखाया और जितना किया उतना ही जनता के सामने बताया. सीएम योगी ने सदन में कहा, ‘यूपी जैसे राज्य में दंगे होते थे. लोगों के मन में उत्तर प्रदेश का नाम सुन कर डर पैदा होता था. देश के सबसे बड़े राज्य की जो स्थिति पहले थी वो विकास में बाधक थी. लेकिन 5 वर्ष के दौरान यूपी के बारे में पर्सेप्शन बदला है. नए विश्वास के साथ यूपी का हर व्यक्ति जाति और क्षेत्र से ऊपर उठ कर सरकार के विजन से खुद को जोड़ कर अपना सर्वश्रेष्ठ देने  लिए तत्पर दिखाई देता है.

Advertisement

CM योगी ने अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं

कोरोना काल में बड़ी संख्या में श्रमिक दूसरे राज्यों से यूपी में आए थे. राज्य सरकार में उनके लिए व्यवस्था की थी. सीएम योगी ने कहा कि ‘कोरोना काल में लोगों को लगता था कि माइग्रेंट श्रमिक कहां जाएंगे. उनको लाने के लिए यूपी की सरकार ने काम किया है. 2018 में आई 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ के मॉडल की सफलता बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे भी प्रदेश में सफलता मिली. यूपी दंगामुक्त हो सकता है, यूपी ने करके दिखाया. आज हर व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस कर रहा है. Ease of Living की दिशा में उत्तर प्रदेश ने काम किया.'

अनुपूरक बजट पर चर्चा में भाग लेने वाले विपक्ष के विधायकों का भी मुख्यमंत्री ने धन्यवाद किया. सीएम योगी ने कहा, 'जिन सदस्यों ने चर्चा में भाग लिया उनका धन्यवाद. उत्तर प्रदेश ने अपने वित्तीय प्रबंधन का लोहा मनवाया है. न सिर्फ इन्फ्रास्ट्रक्चर को बल्कि लोक कल्याण के कार्यों में भी काम किया. उत्तर प्रदेश को प्रधानमंत्री जी की मंशा के अनुरूप देश की Economy का Growth Engine बना सकें, इसके लिए प्रयासरत हैं. इसके लिए ये अनुपूरक बजट है.'

दरअसल यूपी ने देश की 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लिए 1 ट्रिलियन की भागीदारी करने का लक्ष्य तय किया है. इसकी बात करते हुए सीएम योगी ने अनुपूरक बजट में किए गए प्रावधान को स्पष्ट किया. उन्होंने कहा कि ‘5 सालों में 4 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ. यूपी डाटा सेंटर का हब बन रहा है. यूपी एक्सपोर्ट का हब बन रहा है. पहले जहां 2015-16 में एक्सपोर्ट 50 हजार करोड़ था, आज 1.56 लाख करोड़ हुआ है. आज यूपी 6 एक्सप्रेस वे वाला पहला राज्य बन गया है.’

Advertisement

मुख्यमंत्री ने बजट पर चर्चा का जवाब देते हुए चीनी मिलों का जिक्र किया. सीएम ने कहा जहां एक ओर चीनी मिलें बंद हो रही थीं, वहीं यूपी की चीनी आज एक्पोर्ट हो रही है. मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि गन्ना किसानों को 1.81 लाख करोड़ का भुगतान हुआ है. यूपी में औद्योगिक विकास की बात करते हुए सीएम योगी ने कहा कि आज यूपी में 9 एयरपोर्ट फंक्शनल हैं. बेहतरीन कनेक्टिविटी ने यूपी के विकास को गति दी है. पुलिस के आधुनिकीकरण की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 1 लाख 64 हजार पुलिस भर्ती को पूरी तत्परता के साथ यूपी सरकार ने किया. पुलिस की क्षमता बढ़ाने की कोशिश की गई.

स्मार्ट सिटी के लिए बजट के औचित्य को बताया 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष की उन बातों पर जवाब देते हुए शहरों के लिए स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत बजट को जरूरत बताया. सीएम ने कह कि हम लोगों ने काम किया है. उन्होंने आगे कहा कि सभी नगर निकाय को ITMS के साथ जोड़ा है. पहले कोई भी Safe City नहीं थी. आज 18 शहरों को न सिर्फ ITMS के साथ जोड़ा गया है, बल्कि ये शहर अपने को Safe City घोषित कर सकते हैं.

UP में भी होंगे G20 के आयोजन 

Advertisement

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जानकारी दी कि G20 के आयोजनों में यूपी की भी भूमिका रहेगी. योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘G20 का नेतृत्व प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में भारत नेतृत्व करेगा. G20 का भी कुछ समिट यूपी में होना है. यूपी इसमें भी भूमिका निभाएगा.’ 2025 में महाकुंभ की अग्रिम तैयारी के लिए 521 करोड़ रुपये दिए गए हैं. सीएम योगी ने कहा कि दिव्य और भव्य कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे. 2025 में हमारी सरकार को फिर से दिव्य और भव्य कुम्भ का आयोजन करने का मौका मिलेगा. इसके लिए भी धन की व्यवस्था की गई है.’

 

Advertisement
Advertisement