scorecardresearch
 

BJP मंडल अध्यक्ष को SDM ने घंटों कराया इंतजार, नहीं की मुलाकात, कमिश्नर तक पहुंचा मामला

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में BJP मंडल अध्यक्ष गौशाला का निरीक्षण करने के बाद शिकायत लेकर एसडीएम से मिलने पहुंचे थे. काफी समय तक इंतजार के बाद भी जब SDM ने मुलाकात नहीं की तो मंडल अध्यक्ष भड़क गए. उन्होंने इसकी शिकायत कमिश्नर से कर दी. अब इस मामले में एसडीएम को फटकार पड़ गई है.

Advertisement
X
BJP मंडल अध्यक्ष वेद निराला.
BJP मंडल अध्यक्ष वेद निराला.

उत्तर प्रदेश के बांदा में BJP मंडल अध्यक्ष ने जिले के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कान्हा गौशाला के निरीक्षण के बाद BJP मंडल अध्यक्ष अतर्रा SDM से मिलने गए थे. कई घंटों इंतजार के बाद उन्हें वहां से वापस आना पड़ा. मंडल अध्यक्ष ने निरीक्षण के दौरान पहुंचे कमिश्नर से SDM की शिकायत की है. मंडल अध्यक्ष ने कहा कि गौशाला में अनियमितता के बारे में अवगत कराने के लिए एसडीएम के पास गए थे, लेकिन उन्होंने मुलाकात करना भी उचित नहीं समझा.

शिकायत के बाद कमिश्नर ने SDM को फटकार लगाते हुए चेतावनी दी. कमिश्नर ने एसडीएम से कहा कि आपको शासन ने जनप्रतिनिधियों और जनता की शिकायतों के निस्तारण के लिए पोस्ट किया है. यदि आप मुलाकात नहीं करेंगे तो फिर आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. आपको मुलाकात करनी ही पड़ेगी. इधर, नाराज BJP मंडल अध्यक्ष ने कहा कि वे गौशाला में व्याप्त अनियमितताओं की शिकायत CM योगी से करेंगे.

गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी.
गौशाला का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी.

BJP मंडल अध्यक्ष वेद निराला ने बताया कि पिछले कई हफ्तों से कान्हा गौशाला अतर्रा में भूसा चारे की समस्या थी. पशु भी मर रहे हैं. उन्होंने निरीक्षण कर वीडियो भी बनाए हैं. शिकायत लेकर वे BJP टीम के साथ नगर पालिका के प्रशासक  SDM अतर्रा विकास यादव के पहुंचे थे, लेकिन एक घंटे तक इंतजार करवाने के बाद भी उन्होंने मुलाकात नहीं की. शिकायत भी नहीं सुनी, जिससे वे भड़क गए.

Advertisement

गौशाला का वीडियो वायरल होने के बाद कमिश्नर ने किया निरीक्षण

मंडल अध्यक्ष ने वीडियो लखनऊ के जिम्मेदार BJP पदाधिकारियों को भेज दिया. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इसके बाद 20 अगस्त को कमिश्नर कान्हा गौशाला के औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे. इसके बाद SDM विकास यादव और ईओ राम सिंह को हिदायत दी.

वीडियो वायरल होने के बाद डीएम अनुराग पटेल ने सीडीओ को जांच के लिए भेजा. सीडीओ के मुताबिक, जांच रिपोर्ट में सीधे तौर ईओ, डॉक्टर और SDM दोषी हैं.

वहीं, कमिश्नर ने कहा, ''कुछ गलतफहमियां थीं, जिन्हें दूर किया गया है. SDM नहीं मिलेंगे तो मिलवाया जाएगा. शासन ने समस्याओं के निस्तारण के लिए पोस्ट किया है, जनप्रतिनिधियों को मुलाकात में दिक्कत हुई है, उसके लिए हमें खेद है. आगे से दिक्कत नहीं होगी, इसका मैं वादा करता हूं.''

Advertisement
Advertisement