बलिया गोलीकांड के मुख्य आरोपी धीरेन्द्र प्रताप सिंह की सात दिनों की पुलिस रिमांड की अपील पर कोर्ट में आज सुनवाई होगी. मंगलवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया था. घटना में इस्तेमाल हथियार की बरामदगी को लेकर पुलिस मुख्य आरोपी से पूछताछ करना चाहती है.
गौरतलब है कि मुख्य आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को सोमवार को कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. कोर्ट में पुलिस ने रिमांड नहीं मांगी था. मुख्य आरोपी को बलिया जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. पुलिस रिमांड नहीं मांगने को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे.
धीरेंद्र प्रताप सिंह पर आरोप है कि उसने दुर्जनपुर गांव में बड़े अफसरों की टीम के सामने ही गोलियों की बारिश कर दी थी और एक शख्स को मार डाला था. जिस जगह पर हंगामा बरपा था, वहां कोटे की दुकान के लिए बैठक चल रही थी. खुद एसडीएम मौजूद थे. सीओ साहब मौजूद थे. तमाम पुलिसवाले भी थे, लेकिन मर्डर हो गया. यहां कई थाने की पुलिस मौजूद थी.
पुलिस की मौजूदगी के बीच दबंगों ने फायरिंग शुरु कर दी. गोलीबारी में जख्मी शख्स को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. गोली मारने वाले आरोपी धीरेंद्र प्रताप सिंह को बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह का करीबी बताया जाता है. मृतक के घरवालों का आरोप है कि आरोपी दनादन गोलियां दाग रहे थे, फिर भी पुलिसवाले उसे बचाने में जुटे रहे.